Mumbai News: बिरला नियारा के सभागार में मनाया गया शिक्षक दिवस
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महानगर के वरली,मुंबई स्थित बिरला नियारा प्रोजेक्ट के सभागार में शुक्रवार दिनांक 5 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिरला स्टेट्स के मुख्य सेफ्टी राहुल मेश्राम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप उपस्थित थे।जिसका आयोजन बिरला स्टेट्स के एडमिन हरीश ख़ान ने किया तथा उनके सहयोगी टर्नर रहमान, रोहित,राजेश ठाकुर,लाइटन के विनिश एच एस ई मैनेजर,कमल शर्मा,डॉ नीरज कुमार यादव,डॉ राजेश देवेन्द्र सहित लाइटन एवं बिरला के सभी सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे। वरिष्ठ सेफ्टी राहुल मेश्राम ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सतारा महाराष्ट्र की महिला सावित्रीबाई फुले ने 1848-1897 के बीच सत्य शोधक समाज की स्थापना करते हुए समाज को जागरूक करते हुए शिक्षा देने का सराहनीय कार्य किया। सावित्रीबाई एक शिक्षक के साथ साथ समाज सुधारक,कवि एवं सक्रिय कार्यकर्ता थी।
यह भी पढ़ें | जानिए ज्योतिष गुरु पंडित अतुल शास्त्री से आज का राशिफल
वहीं विशिष्ट अतिथि कवि विनय शर्मा दीप ने कहा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था जिन्होंने शिक्षण कार्य करते हुए समाज सुधार हेतु शिक्षा पर बल दिया इसलिए उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है।डॉ राधाकृष्णन शिक्षाविद, दार्शनिक एवं 1962-1967 देश के दूसरे राष्ट्रपति तथा प्रथम उप-राष्ट्रपति 1952-1962 रहे।अंत में आयोजक हरीश ख़ान ने दोनों शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं सावित्रीबाई फुले के महान योगदान हेतु याद करते हुए उन्हें नमन किया तथा उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया।