Prayagraj News: शिक्षक दिवस पर स्कूल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन
याद किए गए सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सोरांव स्थित प्राथमिक विद्यालय जैतवारडीह में केक काटकर डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस रूप में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापिका डॉ.राममाया त्रिपाठी एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा माॅं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके और देश के पहले उपराष्ट्रपति एवं दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया गया।
माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करने के बाद विधार्थियों के द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी कक्षा के बच्चों ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों के द्वारा अपने शिक्षक को उपहार एवं पुष्प भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। स्कूल कि प्रधानाध्यापिका ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। सुरेश कुमार तिवारी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और जीवन मूल्यों , मानवीय गुणों के विकास पर प्रकाश डाला। उक्त कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के परिवार के समस्त सदस्यों के साथ रश्मि मिश्रा,श्वेता श्रीवास्तव, कहकशां परवीन एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: बिरला नियारा के सभागार में मनाया गया शिक्षक दिवस