Jaunpur News: पुलिस मुठभेड़ में अंतरजनपदीय कुख्यात चोर गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिले की खेतासराय और खुटहन थाने की पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ में अंतरजनपदीय कुख्यात, शातिर पेशेवर चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किया है।

jaunpur-news-inter-district-notorious-thief-arrested-in-police-encounter

थानाध्यक्ष खुटहन चन्दन कुमार राय की टीम द्वारा पहलमापुर नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहन की चेकिंग की जा रही थी कि गभीरन की तरफ से मोटरसाइकिल से आ रहे एक व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया। इशारा होने पर भी मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने पुलिस टीम के सदस्यों पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया और कलापुर की तरफ भागने लगा। थानाध्यक्ष खुटहन द्वारा कन्ट्रोल रुम व थानाध्यक्ष खेतासराय को सूचना देते हुए टीम के साथ अपने वाहन से पीछा करने लगे। सूचना पर थानाध्यक्ष रामाश्रय राय मय पुलिस टीम व अपने क्राइम टीम के साथ जो पूर्व से बादशाही पर चेकिंग कर रहे थे तत्काल मय पुलिस टीम के मय सरकारी वाहन गुरैनी मदरसा से होते हुए अर्जनपुर नहर के रास्ते कलापुर की तरफ जा रहे थे। 

इसी दौरान तरसावा मोड़ से एक बाइक सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसका पीछा चार पहिया वाहन द्वारा किया जा रहा था और रुकने के लिए बार-बार चिल्ला रहे है। पुलिस टीम द्वारा सरकारी वाहन रोककर बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया कि बाइक सवार व्यक्ति अपने को दोनों तरफ से घिरा देखकर अपनी बाइक को और तेज से घुमाकर भगाना चाहा कि गड्ढे में फंस गया कि उतरकर पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से अपने हाथ में लिए तमंचे से एक राउंड फायर किया। आत्मर्क्षार्थ फायर में बदमाश को गोली लगी, नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम दीपक दूबे उर्फ रिंकू पण्डित पुत्र स्व. रामप्रकाश दूबे निवासी दौलतपुर पिलकिछा थाना खुटहन बताया। बदमाश के पास से तमंचा कारतूस व मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना बरामद हुई। घायल बदमाश को जीवन रक्षार्थ पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना खेतासराय की द्वितीय मोबाइल से इलाज के लिए पीएचसी खेतासराय भेजा गया।

यह भी पढ़ें | Prayagraj News: शिक्षक दिवस पर स्कूल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें