Jaunpur News: ट्रक से टकराई चार पहिया वाहन, एक की मौत, दो घायल
मिठाई लाल सोनकर @नया सवेरा
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय प्रीतेश प्रजापति पुत्र रामजग शुक्रवार को किसी कार्यवश मोहल्ले के दो साथियों को लेकर वाराणसी गए थे। वापस आते समय रात करीब एक बजे आ रहे थे। इसी दौरान जलालपुर त्रिमुहानी के पास ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से टकरा गए, जिससे प्रीतेश की मौत हो गई। साथी 42 वर्षीय राकेश पुत्र शिवचंद एक अन्य घायल हो गए। इनका उपचार प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। मृतक को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को रो रो का बुरा हाल है।
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news