Jaunpur News: अलग-अलग मामलों में युवक-युवती ने फांसी लगाकर दी जान
मिठाई लाल सोनकर@ नया सवेरा
जौनपुर। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में युवक-युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर निवासी 18 वर्षीय कृष्णा पुत्र रामनरेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताते हैं कि शुक्रवार की रात परिवार के लोग मेला देखने गए थे। वापस आए तो देखा कृष्णा गले में दुपट्टा बांधकर पंखे से झूल रहा था। शोर मचाने पर मोहल्ले के काफी लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कृष्णा ने फांसी क्यों लगाई? इसकी जानकारी नहीं हो पा रही है। कुछ दिन पूर्व ही मियांपुर में किराए के कमरे में परिवार रह रहा था। इसके पहले सभी पंजाब रहते थे।
वहीं जफराबाद थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी 22 वर्षीय संजना पत्नी अभिषेक शुक्रवार की रात किसी बात से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संजना की शादी वर्ष 2018 में हुई थी। घटना का कारण पता नहीं चल सका। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ट्रक से टकराई चार पहिया वाहन, एक की मौत, दो घायल
![]() |
विज्ञापन |