Jaunpur News: शिक्षक नेता स्व. पंचानन राय की मनाई गई पुण्यतिथि
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के किला रोड स्थित शिक्षक संघ कार्यालय पर शिक्षक नेता व पूर्व एमएलसी स्व. पंचानन राय की 18 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. विजय सिंह पूर्व अध्यक्ष पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने कहा कि, स्व. पंचानन राय शिक्षकों के मसीहा थे, सदन में शिक्षकों की समस्याओं को दमदार तरीके से उठाने के साथ ही उनके निराकरण के लिए प्रतिबद्ध रहते थे। डा. राजेश सिंह 'मुन्ना ' पूर्व महामंत्री शिक्षक महासंघ ने पंचानन राय के साथ बिताए पलों को साझा करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक डा. विजय रघुवंशी ने स्व.पंचानन को शिक्षकों का सच्चा हितैषी व कर्मयोद्धा बताते हुए याद किया। इस अवसर पर शशि प्रकाश मिश्रा पूर्व मंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ, रमाशंकर पाठक मंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ, रमेश सिंह 'रामा' महेंद्र पाण्डेय, पत्रकार विद्याधर राय 'विद्यार्थी' आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दूसरा फरार
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |