Jaunpur News: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दूसरा फरार

jaunpur-news-one-miscreant-injured-police-encounter-another-absconding

रामाज्ञा यादव @ नया सवेरा 

जलालपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निर्देशन में स्वाट प्रभारी अरविंद कुमार सिंह मय हमराह हेड कांस्टेबल अवधेश सिंह अमित कुमार राय, अखिलेश कुमार चौधरी, अभिमित तिवारी, चालक वीर बहादुर यादव के साथ अपराधियों के सुरागकशी में असबरनपुर पुलिया के पास मौजूद थे। जरिए मुखबिर सूचना मिली कि 23 वर्षीय सूरज यादव उर्फ गोलू पुत्र रामअवतार यादव निवासी देवलासपुर थाना चंदवक तथा अखिलेश यादव उर्फ नेता पुत्र देवचंद यादव निवासी कुसरना महादेवा थाना केराकत किसी घटना को अंजाम देने के लिए बाइक पर सवार होकर भाऊपुर की तरफ से डूंगरपुर रेलवे क्रॉसिंग की तरफ जाने वाले है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर मनाया गया शिक्षक दिवस 

पुलिस टीम ने मुखबिर पर विश्वास करके त्रिलोचन बाजार से डूंगरपुर के नहर रोड पर पहुंचकर नाकाबंदी करते हुए बाइक सवार का इंतजार करने लगे। तभी सामने से बाइक आता दिखाई दिया। टार्च की रोशनी में पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश ने मुख्य आरक्षी अवधेश सिंह पर लक्ष्य करके उनके ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया। गोली उनके बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जिससे सूरज यादव उर्फ गोलू के पैर में गोली लगी और वह गिर गया तथा उसका साथी दूसरा बदमाश अखिलेश यादव उर्फ नेता पुत्र देवचंद अंधेरे का फायदा उठाते हुए बाइक लेकर भाग गया। घायल सूरज यादव को पुलिस ने एक तमंचा 7 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल कुछ जरूरी कागजात के साथ गिरफ्तार कर घायल बदमाश को बेहतर इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी भेज कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें