Jaunpur News: गौरीशंकर गोदाम घाटा पर पुल निर्माण के लिए हुआ सर्वे
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के रामपुर ब्लाक के गौरीशंकर गोदाम घाटा पर पुल निर्माण की दिशा में मंगलवार को महत्वपूर्ण पहल हुई। दोपहर लगभग 1 बजे जौनपुर से पहुंचे उप अभियंता प्रवीण मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विस्तृत सर्वे किया। इस दौरान स्थानीय लोगों में पुल निर्माण की उम्मीद और उत्साह साफ झलक रहा था। इस मौके पर मौजूद विधायक प्रतिनिधि सुनील यादव ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक के प्रयास से पुल निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है।
ग्रामीणों की लंबे समय से यह मांग थी कि घाट पर पुल बने, जिससे आवागमन सुगम हो सके। उन्होंने बताया कि इस पुल के निर्माण से करीब 30 गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। खासतौर पर कसेरु होकर भदोही जाने वाले लोगों को अब लंबा रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा। पुल बनने के बाद यातायात और ग्रामीण विकास दोनों में तेजी आएगी।
इस अवसर पर अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल, भदोही जिलाध्यक्ष हीरालाल पाल, प्रदेश सचिव नंद जायसवाल, योगेंद्र पटेल, सुनील पटेल (रिंकू), राजेंद्र पटेल, चंद्रशेखर पटेल सहित कई कार्यकर्ताओं ने सर्वे स्थल पर पहुंचकर अभियंताओं से वार्ता किया और परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन की अपेक्षा जताई। स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक डा. आरके पटेल का पुल निर्माण के सर्वे कराये जाने के लिये सराहना करते हुए कहा कि बरसात के दिनों में यहां से गुजरना बेहद कठिन हो जाता है। पुल बनने से शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों पर सकारात्मक असर पड़ेगा। सर्वे के बाद लोगों में विश्वास जगा कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा और दशकों पुरानी समस्या का समाधान होगा।
![]() |
Ad |