Jaunpur News: बैंक में खाता खोलना वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में पहला कदम है: निदेशक
वित्तीय समावेशन समान विकास और सामाजिक सशक्तिकरण की आधारशिला: महाप्रबन्धक
वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान में विशाल शिविर का हुआ आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा ने जनपद के कुल्हनामऊ ग्राम में विशाल शिविर का आयोजन किया। वित्तीय सेवाएं विभाग (डीएफएस) वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू किये गये राष्ट्रव्यापी संतृप्ति अभियान के हिस्से के रूप में इस शिविर का आयोजन किया गया। 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य ग्राम पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय स्तर पर वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करना है। उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) के संयोजक के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
इस अवसर पर सुशील सिंह निदेशक वित्तीय सेवाएं विभाग वित्त मंत्रालय, बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक वित्तीय समावेशन विमल नेगी, उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक एवं अंचल प्रमुख लखनऊ शैलेन्द्र सिंह, उप महाप्रबन्धक मनोज बक्शी, उप महाप्रबन्धक भोलानाथ त्रिवेदी, क्षेत्रीय प्रमुख जौनपुर मनीष कुमार, उप क्षेत्रीय प्रमुख हरिशंकर प्रसाद सहित तमाम बैंक अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान 500 से अधिक स्थानीय नागरिक शामिल हुये।
इस दौरान सम्बोधन में वित्तीय सेवाएं विभाग के निदेशक सुशील सिंह ने वित्तीय समावेशन के महत्व पर बल देते हुये यह सुनिश्चित करने को कहा कि बैंकिंग सेवाएं हर नागरिक तक पहुंचें। बैंक में खाता खोलना वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में पहला कदम है और खाताधारकों को अपने खातों का नियमित संचालन करते रहना चाहिए। उन्होंने रि-के.वाई.सी. प्रक्रिया को पूरा करने की आवश्यकता पर भी बल दिया, ताकि खाते सक्रिय और सुरक्षित बने रहें। साथ ही उन्होंने लोगों को अत्यधिक धन लाभ का वादा करने वाले वित्तीय उत्पादों से सावधान रहने और धोखाधड़ी की आशंका वाले आकर्षक योजनाओं से सतर्क रहने की भी सलाह दिया। साथ ही बैंक मित्रों, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों, बड़ौदा आर—सेटी सदस्य सहित अन्य प्रतिभागियों से व्यक्तिगत रूप से संवाद भी किया।
इस पहल के बारे में बात करते हुये बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबन्धक वित्तीय समावेशन विमल नेगी ने इस पहल पर टिप्पणी करते हुये कहा कि वित्तीय समावेशन समान विकास और सामाजिक सशक्तिकरण की आधारशिला है। इस तरह के संतृप्ति अभियानों के माध्यम से हमारा उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक तक पहुंचना और समाज के हर सदस्य तक इन वित्तीय और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना सुनिश्चित करना है। जौनपुर में लोगों की सहभागिता और उत्साह इस बात का प्रतीक है कि साथ मिलकर हम कितना बड़ा बदलाव लेकर आ सकते हैं। सभी ग्राहकों से अपने बैंक खातों में रि-केवाईसी करवाना सुनिश्चित किये जाने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गौरीशंकर गोदाम घाटा पर पुल निर्माण के लिए हुआ सर्वे
कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के अन्तर्गत लाभार्थियों को दावा चेक, सीएम युवा उद्यमी विकास योजन एवं पीएम विश्वकर्मा योजना को ऋण वितरण चेक प्रदान किये गये। साथ ही मुख्य अतिथियों द्वारा स्टॉल विजिट किया गया। शिविर में उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के तहत संचालित सभी बैंकों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी किया। यह शिविर सभी के लिये सुलभ बैंकिंग और व्यापक सामाजिक सुरक्षा कवरेज के भारत सरकार के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के प्रति बैंक की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।