Jaunpur News: बैंक में खाता खोलना वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में पहला कदम है: निदेशक

Jaunpur News Opening a bank account is the first step towards financial empowerment Director

वित्तीय समावेशन समान विकास और सामाजिक सशक्तिकरण की आधारशिला: महाप्रबन्धक

वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान में विशाल शिविर का हुआ आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा ने जनपद के कुल्हनामऊ ग्राम में विशाल शिविर का आयोजन किया। वित्तीय सेवाएं विभाग (डीएफएस) वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू किये गये राष्ट्रव्यापी संतृप्ति अभियान के हिस्से के रूप में इस शिविर का आयोजन किया गया। 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य ग्राम पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय स्तर पर वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करना है। उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) के संयोजक के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Jaunpur News Opening a bank account is the first step towards financial empowerment Director

इस अवसर पर सुशील सिंह निदेशक वित्तीय सेवाएं विभाग वित्त मंत्रालय, बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक वित्तीय समावेशन विमल नेगी, उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक एवं अंचल प्रमुख लखनऊ शैलेन्द्र सिंह, उप महाप्रबन्धक मनोज बक्शी, उप महाप्रबन्धक भोलानाथ त्रिवेदी, क्षेत्रीय प्रमुख जौनपुर मनीष कुमार, उप क्षेत्रीय प्रमुख हरिशंकर प्रसाद सहित तमाम बैंक अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान 500 से अधिक स्थानीय नागरिक शामिल हुये।

Jaunpur News Opening a bank account is the first step towards financial empowerment Director

इस दौरान सम्बोधन में वित्तीय सेवाएं विभाग के निदेशक सुशील सिंह ने वित्तीय समावेशन के महत्व पर बल देते हुये यह सुनिश्चित करने को कहा कि बैंकिंग सेवाएं हर नागरिक तक पहुंचें। बैंक में खाता खोलना वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में पहला कदम है और खाताधारकों को अपने खातों का नियमित संचालन करते रहना चाहिए। उन्होंने रि-के.वाई.सी. प्रक्रिया को पूरा करने की आवश्यकता पर भी बल दिया, ताकि खाते सक्रिय और सुरक्षित बने रहें। साथ ही उन्होंने लोगों को अत्यधिक धन लाभ का वादा करने वाले वित्तीय उत्पादों से सावधान रहने और धोखाधड़ी की आशंका वाले आकर्षक योजनाओं से सतर्क रहने की भी सलाह दिया। साथ ही बैंक मित्रों, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों, बड़ौदा आर—सेटी सदस्य सहित अन्य प्रतिभागियों से व्यक्तिगत रूप से संवाद भी किया।

Jaunpur News Opening a bank account is the first step towards financial empowerment Director

इस पहल के बारे में बात करते हुये बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबन्धक वित्तीय समावेशन विमल नेगी ने इस पहल पर टिप्पणी करते हुये कहा कि वित्तीय समावेशन समान विकास और सामाजिक सशक्तिकरण की आधारशिला है। इस तरह के संतृप्ति अभियानों के माध्यम से हमारा उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक तक पहुंचना और समाज के हर सदस्य तक इन वित्तीय और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना सुनिश्चित करना है। जौनपुर में लोगों की सहभागिता और उत्साह इस बात का प्रतीक है कि साथ मिलकर हम कितना बड़ा बदलाव लेकर आ सकते हैं। सभी ग्राहकों से अपने बैंक खातों में रि-केवाईसी करवाना सुनिश्चित किये जाने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गौरीशंकर गोदाम घाटा पर पुल निर्माण के लिए हुआ सर्वे

कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के अन्तर्गत लाभार्थियों को दावा चेक, सीएम युवा उद्यमी विकास योजन एवं पीएम विश्वकर्मा योजना को ऋण वितरण चेक प्रदान किये गये। साथ ही मुख्य अतिथियों द्वारा स्टॉल विजिट किया गया। शिविर में उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के तहत संचालित सभी बैंकों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी किया। यह शिविर सभी के लिये सुलभ बैंकिंग और व्यापक सामाजिक सुरक्षा कवरेज के भारत सरकार के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के प्रति बैंक की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur विज्ञापन
Ad

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें