Jaunpur News: लेफ्टिनेंट मानद उपाधि से अलंकृत सैनिक का गांव में हुआ स्वागत

Jaunpur News Soldier decorated with honorary title of lieutenant welcomed in village

शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा 

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीरमपुर गांव निवासी व सेना में सूबेदार के पद पर तैनात अशोक कुमार उपाध्याय को गत स्वतंत्रता दिवस पर  राष्ट्रपति द्वारा लेफ्टीनेंट की मानद उपाधि मिलने से गदगद ग्रामीणों ने गुरुवार को उनके पैतृक गांव आगमन पर फूल मालाओं के हार से भव्य स्वागत किया। आयोजित सभा में अपना उद्गार व्यक्त करते हुए श्री उपाध्याय ने कहा कि सेना में यह उपाधि प्राप्त करना एक सैनिक के लिए गर्व का बिषय होता है। हमारी कड़ी मेहनत, इमानदारी और मातृ और गुरु कृपा से ही यह संभव हो पाया। उन्होंने अपने सैनिक जीवन के सफर में देश की सीमा पर बिताए वर्षों में गर्व, आनंद और भौतिक कठिनाइयों को लोगों के बीच साझा किया। कहां कि एक सैनिक के तन,मन और अंतःकरण में सिर्फ आगे बढ़ते रहने का जज्बा भरा होता है। वह सिर्फ जीत के जुनून में होता है। इस मौके पर एयरफोर्स के पूर्व वारंट अफसर ओम प्रकाश उपाध्याय, पंडित अवधेश दूबे, पूर्व शिक्षक आदित्य नारायण पाण्डेय, डेबई, संतोष तिवारी, संतोष मिश्रा, संतोष तिवारी सतीश यादव, राम आसरे यादव, जयनारायण सिंह, घनश्याम तिवारी, संजय यादव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सम्पादक मण्डल जौनपुर इकाई का चुनाव सम्पन्न


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें