Jaunpur News: दुर्घटना में घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत

नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल किशोर की वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताते हैं कि बुधवार को दोपहर में मड़ियाहूं-मिर्जापुर रोड पर रानीपुर में बाइक व डीसीएम की हुई टक्कर में बाइक सवार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी वाराणसी में उपचार के दौरान रात में मौत हो गई। मड़ियाहूं पावर हाउस के पास रानीपुर गांव निवासी 14 वर्षीय रुद्र कुमार गुप्ता पुत्र धीरज गुप्ता बुधवार को दोपहर में बाइक से मड़ियाहूं बाजार से अपने घर जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम की चपेट में आकर घायल हो गया था जिसका उपचार वाराणसी में चल रहा था। उपचार के दौरान रात में किशोर की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: लेफ्टिनेंट मानद उपाधि से अलंकृत सैनिक का गांव में हुआ स्वागत

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें