Jaunpur News: बमैला में हुआ जलसा सीरतुन्नबी

उलेमाओं ने की तकरीर, शायरों ने प्रस्तुत किया नातपाक

नया सवेरा नेटवर्क

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा के बमैला  मुहल्ले में जलसा सीरतुन्नबी का आयोजन किया गया। जलसे में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत किया। उलेमाओं ने तकरीर की और शायरों ने नबी की शान में नातपाक पेश किया। मुल्क की तरक्की व अमनो अमान की दुआ के साथ जलसे का समापन हुआ। जलसे से खेताब करते हुए मौलाना दिलशाद ने कहा कि अल्लाह के पैगम्बर मुहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को आपसी भाईचारे का संदेश दिया। 

मौलाना हुज्जतुल इस्लाम ने कहा कि नबी के सीरत पर चलकर ही हमें कामयाबी मिल सकती है। शायर मायल चंदौली, शनशाह मिर्जापुरी, अर्शी इमामपुरी, पैगाम शिराजी,फहमी इमामपुरी, शादाब आजमी ने नात शरीफ पेश किया। जलसा की सदारत  मौलाना आबिद रजा तथा नेजामत साजिद अब्बास ने किया। जलसा कमेटी के साजिद अब्बास, अकबर, सुफियान, फखरेआलम,शमशाद हुसैन, असद अब्बास, महकश, महशर अन्य ने सभी का इस्तकबाल किया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, सभासद मो. तौफीक, तौकीर हसन, लल्लन, कैसर अब्बास, रजा मेहदी, अरशद, परवेज हसन, शेरा आदि उपस्थित रहे।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad

जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें