Jaunpur News: फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के समसपुर पनियरियां गांव की घटना
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के समसपुर पनियरियां गांव में मंगलवार सुबह करीब 8 बजे एक 21 वर्षीय विवाहिता का शव पंखे पर साड़ी के सहारे लटकता मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और परिजनों के तहरीर पर वीडियोग्राफी कराकर शव का पोस्टमार्टम कराया और विधिक कार्रवाई में जुट गई है। बताते हैं कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के समसपुर पनियरियां गांव के निवासी विजय अपने 23 वर्षीय पुत्र पवन का विवाह बीते 10 जून को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपट्टी मोहल्ला के रामाकांत के 21 वर्षीय पुत्री नंदनी से की थी। सोमवार विदा होकर अपनी मायके से वापस ससुराल आई तो सबकुछ ठीक था। मंगलवार सुबह काफी समय तक जब दरवाजा बंद रहा तो लोगों में कौतुहल मच गई। काफी देर बीत जाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी।
सूचना मिलते जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि विवाहिता का शव साड़ी के सहारे पंखे से लटका हुआ है, जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी बहु के मायके वालों को दी और पुलिस के सहयोग से शव को नीचे उतरवाया। उधर युवती के पिता रमाकांत ने बताया कि सोमवार को उसकी पुत्री को ससुराल वालों ने विदा करके ससुराल लाया हुआ था तब तक सब कुछ ठीक था, लेकिन मंगलवार की सुबह मौत की खबर ने अंदर से झकझोर कर दिया है। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि विवाहिता के पिता रमाकांत के तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के माध्यम से कराने के लिए भेज दिया गया है। हत्या और आत्महत्या का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पिकअप की चपेट में आने से युवती की मौत
पिता की तहरीर पर ससुराल पक्ष के 3 लोगों पर केस
सरायख्वाजा थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपट्टी मोहल्ला के निवासी रमाकांत ने तहरीर दी कि उसकी 21 वर्ष की पुत्री का विवाह समसपुर पनियरियां गांव के पवन नामक युवक के साथ किया हुआ था। विवाह के बाद से ही 1 लाख रुपए नगद और सोने की चेन को लेकर आए दिन मेरी पुत्री को प्रताड़ित करते थे और सोमवार रात विवाहिता के ससुर विजय, सास और ननद ने मिलकर मारपीट की और हत्या करके पंखे के सहारे कंधे पर टांग दिया। पिता के तहरीर पर पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर ली है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मौसी ने जताई हत्या की आशंका
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपट्टी मोहल्ला के निवासी ननकू निषाद की पत्नी संगीता निषाद रिश्ते से नंदिनी की मौसी लगती है। संगीता निषाद ने घटना से पहले के वाक्य को बयां करते हुए आरोप लगाया कि शाम को नंदिनी ने उसे फोन करके सूचना दी जब वह खाना बना रही थी तभी नंदिनी की बहस उसके साथ और नंद से हो गई थी। इसके बाद वह काफी परेशान थी। जब हम लोगों ने परिजनों से बातचीत की तो उन लोगों ने कहा कि पारिवारिक विवाद था, जो खत्म हो गया है। मंगलवार सुबह अचानक मौत की खबर आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की तरफ इशारा करता है। पुलिस अगर निष्पक्ष होकर जांच करेगी तो मामले की सत्यता लोगों के सामने होगी।