Jaunpur News: कोचिंग सेंटर के बाहर बाइक चोर रंगेहाथ पकड़ाया, मोटरसाइकिल बरामद
सरायख्वाजा पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार स्थित वैष्णो मंदिर के ठीक सामने से पुलिस ने सोमवार शाम एक अभियुक्त को मोटरसाइकिल की चोरी करने के दौरान रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बाइक बरामद की जिसका चालान पुलिस न्यायालय के समक्ष भेज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि सोमवार शाम थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के जर्रो गांव निवासी चन्दन कुमार व उनके साथियों ने आरोपी युवक को कोचिंग सेंटर के बाहर खड़ी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल को दूसरी चाबी से चोरी करते हुए पकड़ा। पकड़े गए युवक से जब पूछताछ की गई तो उसकी पहचान 22 वर्षीय आशू उर्फ़ रायल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी देवचन्द्रपुर थाना लाइनबाजार के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को करीब 8 बजे हिरासत में लेकर बरामदगी की प्रक्रिया पूरी की जिसके पास से बरामद बाइक काले रंग की स्प्लेंडर प्लस भी मिली है जिसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।