Jaunpur News: राष्ट्रवीर सेना ने शौकत अली की टिप्पणी पर डीएम से की शिकायत

Jaunpur News: Rashtraveer Sena lodges complaint with DM regarding Shaukat Ali's statement

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा हिन्दू जनमानस को भड़काने के विरोध में राष्ट्रवीर सेना आक्रोशित हो गया। जिला प्रमुख महेश कुमार के नेतृत्व में जुटे तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह को सौंपा। सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से श्री कुमार ने कहा कि 11वीं शताब्दी के महाराजा सुहेलदेव को बहराइच में शौकत अली का बयान चर्चा में है जो मीडिया भी प्रसारित है। शौकत अली ने महाराजा सुहेलदेव को लूटेरा आदि बताया जिससे समस्त हिन्दू जनमानस में रोष व्याप्त हो गया है। उन्होंने प्रदेश की जनता को भड़काने का काम किया है जो निन्दनीय एवं अपराध है।

यह भी पढ़ें | जौनपुर के लाल निशांत यादव कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित

जिला प्रमुख ने सूबे के मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा कि राष्ट्रवीर सेना की मांग है कि ऐसे मनबढ़ नेताओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाय जिससे देश-प्रदेश का आपसी माहौल खराब न हो और भविष्य में कोई ऐसी गलती न करें। जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के दौरान महेश कुमार, नीरज सेठ, डा. सूरज जायसवाल, मंगल सेठ, डा. मदन मोहन वर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता, गौतम सोनी, सतवंत सिंह, हिमांचल सेठ, चन्दन सेठ, गुरू प्रसाद, विशाल सिंह, अभिषेक सोनी, प्रीतम सेठ, आशीष कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन

विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें