जौनपुर के लाल निशांत यादव कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित
डा. ब्रजेश यदुवंशी @ नया सवेरा
जौनपुर। कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, तबीयत से एक पत्थर तो उछालो यारो। इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है जनपद के सफीपुर गॉंव निवासी राम स्वभाव यादव के सुपुत्र निशांत यादव ने जिनको डॉ शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ से सत्र 2023-2025 एलएलएम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। निशांत को द्वादश दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल, मुख्य अतिथि आयुक्त दिव्यांगजन, भारत सरकार एस. गोविंद राज, विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछडा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेंद्र कश्यप द्वारा कुलपति आचार्य संजय सिंह की उपस्थिति में प्राप्त हुआ।
विदित हो कि निशांत यादव ने प्राथमिक शिक्षा गांव से प्राप्त की। तत्पश्चात हाईस्कूल हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल और इन्टरमीडिएट की शिक्षा टीडी इण्टर कॉलेज से प्राप्त करते हुए टीडीपीजी कॉलेज से विधि स्नातक किया। निशांत ने पीसीएस-जे 2018 का साक्षात्कार दिया था लेकिन अंतिम चयन नहीं हो पाया। इस समय निशांत हायर ज्यूडिशियल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं। उनको कुलपति स्वर्ण पदक मिलने पर मित्रों, शुभचिंतकों सहित परिवार में हर्ष का माहौल व्याप्त है।