Jaunpur News: शिक्षा को मिली नई उड़ान... आईडीबीआई बैंक ने दो विद्यालयों को दी आधुनिक सुविधाएं

Jaunpur News: Education gets a new boost... IDBI Bank provides modern facilities to two schools

नया सवेरा नेटवर्क

धर्मापुर, जौनपुर। ग्रामीण अंचल की शिक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए आईडीबीआई बैंक जौनपुर ने सराहनीय कदम उठाया है। गुरुवार को धर्मापुर ब्लॉक स्थित कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय उत्तरगवा एवं प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती उत्तरगावा में आयोजित कार्यक्रम में बैंक द्वारा विद्यालयों को सीलिंग फैन, वाटर कूलर, इनवर्टर और डेस्क-बेंच प्रदान किए गए।

इन सुविधाओं के मिलने से विद्यालय का शैक्षिक माहौल और अधिक सुदृढ़ होगा। बच्चों को गर्मी में ठंडा पानी मिलेगा, बिजली कटौती में पढ़ाई बाधित नहीं होगी और नई डेस्क-बेंच से विद्यार्थी सलीके से बैठकर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राष्ट्रवीर सेना ने शौकत अली की टिप्पणी पर डीएम से की शिकायत

प्रधानाध्यापक लालबहादुर यादव व हरिनाथ यादव ने इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताते हुए बैंक का आभार जताया। ग्राम प्रधान कमला यादव ने भी कहा कि “आईडीबीआई बैंक ने गाँव के बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देकर सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।”

इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक जौनपुर शाखा के ब्रांच हेड पंकज कदीमी, रीजनल कोऑर्डिनेटर सुधा श्रीवास्तव तथा एसेट ऑफिसर मुदस्सिर जावेद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैंक अधिकारियों ने कहा कि समाज के प्रति बैंक की जिम्मेदारी केवल आर्थिक सेवाएँ देना ही नहीं, बल्कि शिक्षा और विकास में योगदान देना भी है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और अभिभावक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से प्रिंस रंजन यादव (स्व. डॉ. के.पी. यादव, पूर्व मंत्री के भतीजे), सुनील यादव, सर्वेश यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह पहल बच्चों को पढ़ाई के लिए और अधिक प्रेरित करेगी तथा आने वाली पीढ़ियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगी।

विज्ञापन


LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें