Jaunpur News: पुण्यतिथि पर याद किए गए राजा यादवेंद्र दत्त

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज के सभागार में राजा जौनपुर यादवेंद्र दत्त की पुण्यतिथि पर एक सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक  सत्य राम प्रजा पति ने किया। विशिष्ट अतिथि विद्यालय के उप प्रबंधक  जिया राम यादव रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ राजा यादवेंद्र दत्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि से प्रारंभ हुआ। माल्यार्पण कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संजय चौबे ने राजा साहब के कृतित्व तथा व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राजा साहब अत्यंत सरल स्वभाव के तथा मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी थे। राजा साहब सभी को अत्यंत स्नेह करते थे और गरीब दुखी तथा असहाय व्यक्तियों के लिए भगवान स्वरूप थे । राजा साहब राजनीतिक प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व थे और उसमें गहरी रुचि रखते थे। सांसद  तथा विधानसभा के सदस्य के रूप में दोनों सदनों को सुशोभित किया और जनसंघ के प्रबल समर्थक थे। राजा साहब शिक्षा के क्षेत्र में संपूर्ण क्षेत्र और राज्य में अपना अतुलनीय योगदान दिया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कमीशन बढ़ाया जाय, जिला कोटेदार संघ ने किया मांग

जिससे समस्त जनपद वासी अभी भी लाभान्वित हो रहे हैं। सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता अशोक तिवारी ने भी राजा साहब के कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके बताए गए रास्तों पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया। सभा की अध्यक्षता कर रहे हैं विद्यालय के प्रबंधक सत्यराम प्रजापति ने राजा साहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा और उनके राजनीतिक शैक्षिक और जन सेवा के कार्यों के बारे में सभी लोगों को बताया। इस सभा में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रेमचंद रमेश चंद्र, अंजनी श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, बृजेश सिंह, श्री राम प्रताप, विश्वनाथ यादव, राघवेंद्र सिंह, शसत्य प्रकाश सिंह, रंजना चौरसिया, पूजा सिंह, संजय सिंह, आनंद तिवारी, राजमणि  नागेंद्र यादव, रमेश त्रिपाठी, सूरज कुमार, वरिष्ठ लिपिक राजेश श्रीवास्तव तथाअखिलेश मौर्या सहित विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें