Jaunpur News: कमीशन बढ़ाया जाय, जिला कोटेदार संघ ने किया मांग
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप संघ (जिला कोटेदार संघ) के जिलाध्यक्ष हरसू सिंह की अध्यक्षता में जनपद के कोटेदारों की एक बैठक मियापुर स्थिति एक लॉन में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि कोटेदार बिना किसी भेद भाव के सरकार के मंशा अनुरूप जाड़ा, गर्मी, बरसात की परवाह किए वगैर सुचारू रूप से वितरण करता है। लेकिन दुकानदार का सरकारी कमीशन ऊ.प्रदेश मे सबसे अन्य कई भाजपा शासित प्रदेश जैसे दिल्ली,हरियाणा,महाराष्ट,बिहार,आदि में 200/से अधिक भी है जबकि हमारे यहाँ केवल 90/ प्रति.कु. है जो तत्काल बढ़ाया जाया, जिससे दुकानदारों के परिवार का भरण पोषण आसानी से हो सके।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मै जिन्दा हूँ साहब! मेरी पेंशन क्यूँ बन्द कर दी
कार्यकारी जिलाध्यक्ष दया शंकर निगम ने कहाकि उत्तर प्रदेश में हम दुकानदारों को कमीशन कम है जबकि अन्य प्रदेशों में इससे ज्यादा कमीशन है, एक ही देश में दो तरह की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए। सरकार खुद एक राष्ट्र एक कार्ड एक साथ सारे चुनाव सब जगह एक संबिधान है तो कमीशन भी पूरे देश में एक होना चाहिए सभा को महासचिव पदमाकर उपाध्याय, करंजाकला ब्लॉक अध्यक्ष राज कुमार यादव, मडियाहूं अध्यक्ष महेंद्र यादव, रिंकू पंडित, राजेश पाठक, सलीमुल्ला, मनोज जायसवाल, अशोक गुप्ता, अमरनाथ, राधे गुप्ता, राम समहर यादव, बैरिस्टर, राजनाथ बिंद, राकेश मिश्रा, सहित तमाम कोटेदार बंधु उपस्थित रहे। आभार जिलाध्यक्ष हरसू सिंह ने जताया।
![]() |
विज्ञापन |