Prayagraj News: पीडियाट्रिशीयन डा. अल्का श्रीवास्तव ने वृक्षारोपण करके मनाया जन्मदिन
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। 16 सितंबर को पर्यावरणीय संस्था अथर्वन की सदस्य एवं पेशे से बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर अल्का श्रीवास्तव पत्नी डाक्टर क्षितिज श्रीवास्तव का जन्मदिन वृक्षारोपण करके मनाया गया। एक बरगद एवं तीन पीपल के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर संस्था सचिव गायनकोलॉजिस्ट डाक्टर कंचन मिश्रा, रश्मि मलिक, प्रोफेसर प्रेमकुमार मलिक, प्रीति गोयनका, प्रीति गुप्ता, मोहिता त्रिपाठी, मीरा, संगीता, रूबी, मुस्कान उपस्थित रहें।