Prayagraj News: अथर्वन फाउण्डेशन द्वारा पोषण एवं स्वच्छता पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Prayagraj News Atharvan Foundation organized a seminar on nutrition and cleanliness

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। विकर पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, न्यू कैंट में अथर्वन फाउण्डेशन के तत्वावधान में पोषण एवं स्वच्छता पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को आवश्यक विटामिन , मिनरल्स की कमी से बचाव तथा स्वच्छता के महत्व पर बताया गया। प्रधानाचार्या कल्पना शर्मा के कुशल संचालन में एवं शिक्षिका ठाकुर स्नेह लता के समन्वय में संपन्न हुआ। संस्था उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने स्वस्थ दिनचर्या पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथियों में डा. किरण मलिक (पूर्व अपर स्वास्थ्य निदेशक) एवं डा. उपमा नारायण (पूर्व सूक्ष्म जीव विज्ञानी, केएनएम अस्पताल एवं फाउंडेशन की मेंटर) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें | Thane News: हृदयांगन एवं संगीत साहित्य मंच के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी दिवस 

अतिथियों ने छात्रों को “स्वच्छता और पोषण ही स्वस्थ भविष्य की नींव है” की तर्ज पर पैक्ड एवं जंक फूड के दुष्प्रभाव, प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले नुकसान, तथा स्वच्छ- स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही हरी सब्जियों, फलों, बीजों और पौष्टिक आहार के दैनिक जीवन में उपयोग पर जोर दिया।

अतिथियों ने संगोष्ठी में अथर्वन फाउंडेशन के उद्देश्य ,बृहद पौधरोपण और प्लास्टिक मुक्त समाज के निर्माण पर जोर दिया। इस अवसर पर शिक्षिका सुरभि दुबे, पुष्पांजलि, निर्भय कुमार, आलोक मिश्रा, संदीप गुप्ता, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।


LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad


Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें