Thane News: हृदयांगन एवं संगीत साहित्य मंच के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी दिवस
नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था हृदयांगन एवं संगीत साहित्य मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार दिनांक 14 सितंबर 2025 को हिन्दी दिवस मनाया गया। संगीत साहित्य मंच की यह 123वीं काव्यगोष्ठी भी रही।हृदयांगन संस्था संस्थापक,वरिष्ठ कवि विधु भूषण त्रिवेदी के आवास पर आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में जाने माने ग़ज़लकार नागेंद्रनाथ गुप्ता, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शिल्पा सोनटक्के एवं खूबसूरत संचालन उमेश मिश्र प्रभाकर ने किया।
यह भी पढ़ें | Poetry: विश्वास की नई किरन नरेंद्र मोदी
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन करके सदाशिव चतुर्वेदी "मधुर" द्वारा माँ सरस्वती के चरणों मे वंदना स्वरुप प्रथम पुष्प अर्पित किया गया।गोष्ठी के क्रम में सर्वप्रथम अरुण मिश्र अनुरागी,विधु भूषण की पुत्रवधू मंजू त्रिवेदी,सुशील शुक्ला नाचीज, वरिष्ठ पत्रकार नामदार राही, रामप्यारे सिंह रघुवंशी,गजलकार एन बी सिंह नादान,विधु भूषण त्रिवेदी,रामजीत गुप्ता ने अपनी कविता पाठ के समय हिन्दी के बारे में कहा जिस प्रकार अपनी बदसूरत मां भी दुनिया की सभी माताओं से सुन्दर होती है उसी प्रकार हिन्दी दुनिया की सभी भाषाओं में सर्वोत्तम है।
संचालक उमेश मिश्र प्रभाकर ने देश भक्ति,मातृ शक्ति पर मुक्तक और छन्द सुनाकर हिन्दी गीत का गायन किया।मुख्य अतिथि नागेन्द्र नाथ गुप्ता ने बेहतरीन मुक्तक और गजल प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही शिल्पा सोनटक्के ने एक मुक्तक और गजल का गायन करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंततः समय का इंतजार करते करते बाल कवि लविन को मां पर गीत गाने का अवसर दिया गया। गोष्ठी में विशेष रूप से हिन्दी से सम्बंधित राष्ट्रभक्ति,आध्यात्मिक, सामाजिक तथा श्रृंगार प्रधान कविताओं एवं चर्चाओं का विषय रहा।अंत मे विधु भूषण ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आभार व्यक्त करके कार्यक्रम का समापन किया।