Palghar News: बाबू शोभनाथ मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कविगोष्ठी संपन्न
नया सवेरा नेटवर्क
पालघर। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बाबू शोभनाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट पालघर इकाई के तत्वाधान में रविवार दिनांक 7 सितंबर 2025 को आनलाइन काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया।मुख्यअतिथि का पदभार वरिष्ठ कवयित्री कुसुम तिवारी एवं अध्यक्षता महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी पुरस्कार पुरस्कृत रामकृष्ण वि सहस्त्रबुद्धे ने संभाला।
अध्यक्ष की अनुमति से सत्यभामा सिंह ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम को गति प्रदान की तत्पश्चात उपस्थित कवयित्रियों में कवयित्री प्रज्ञा तिवारी, नीतू पांडे क्रांति,पुजा पाण्डेय,बबीता सिंह,इन्दू मिश्रा ने बहुत ही सुंदर कविता से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: सायन में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से जनता परेशान
मुख्य अतिथि कुसुम तिवारी ने अपनी मधुर आवाज में अपनी प्रसिद्ध रचना मधुकर की प्रस्तुति दी।अध्यक्षता कर रहे रामकृष्ण सहस्त्रबुद्धे ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए सभी सहभागी कवयित्रियों की समीक्षा करते हुए नवांकुरो को प्रोत्साहित किया।हिन्दी साहित्य के उत्तरोत्तर विकास के लिए क्या प्रयास किए जाएं इस पर अपने विचार व्यक्त किए।अंत में सत्यभामा सिंह ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया तथा सुनीता पांडे एवं दिशा का विशेष आभार जो प्रारंभ से लेकर अंत तक श्रोता के रूप में उपस्थिति रही।किरन तिवारी के संचालन में कार्यक्रम का समापन हुआ।