Mumbai News: सायन में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से जनता परेशान
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। जय भारत माता नगर, सायन में रहने वाले लोग इन दिनों परिसर में बढ़ रही चोरी तथा अन्य अपराधिक घटनाओं के चलते परेशान हैं। संकट मोचन सोसायटी के पदाधिकारियों ने वडाला टी टी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सरोदे तथा स्थानीय नगर सेवक रामदास कांबले को ज्ञापन परिसर में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने की मांग की है ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सके। सोसायटी की तरफ से ज्ञापन देने वालों में महासचिव विनय जैसवार, उपाध्यक्ष गंगाधर सट्टा, कोषाध्यक्ष पवित्र मंडल, धर्मेंद्र जैसवार, घनश्याम जैसवार , कैलाश मौर्य, संतोष पटेल, गणेश देवेंद्र और शिवपूजन यादव का समावेश रहा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मछलीशहर पड़ाव हादसा को लेकर सड़क पर उतरीं सपा नेत्री उषा जायसवाल