Entertainment News: परम सुंदरी ने बॉक्स ऑफ़िस पर मचाया तूफ़ान–₹80 करोड़ वर्ल्डवाइड ग्रॉस!
नया सवेरा नेटवर्क
बॉलीवुड की नई-नवेली प्रेमकहानी परम सुंदरी का जादू बॉक्स ऑफ़िस पर लगातार छाया हुआ है! फ़िल्म ने भारत में ₹51.74 करोड़ नेट और कुल ₹80 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन बटोरते हुए दर्शकों के दिलों पर राज कर लिया है।सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की चमचमाती केमिस्ट्री, दमदार कहानी और रूह छू लेने वाला संगीत – इस फ़िल्म को बना रहे हैं हर दिल अज़ीज़।कम्पटीशन कितना भी रहा, गणपति का धमाल हो या उत्तर भारत में बाढ़ का हाल – परम सुंदरी ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी पकड़ मज़बूती से बनाए रखी।विदेशों में भी फ़िल्म का जलवा बरकरार है, साबित करते हुए कि इश्क़ की यह दास्तान सच में है *यूनिवर्सल अपील वाली!
यह भी पढ़ें | Mumbai News: क्विज़ के रंग हमीद इक़बाल सिद्दीक़ी के संग में शामिल हुए बीएमसी के 200 शिक्षक
संगीत बना बोनस धमाका! ‘पर्देसिया’ की soulful धुन, ‘डेंजर’ का electrifying तड़का और ‘भीगी-भीगी’ का sizzling जादू – हर प्लेलिस्ट और रील्स पर कब्ज़ा कर चुके हैं। दर्शकों का ढेर सारा प्यार और मुँहज़बानी तारीफ़ ने इस फ़िल्म को बना दिया है बॉक्स ऑफ़िस का नया बादशाह! निर्देशक तुषार जलोटा, निर्माता दिनेश विजन और मैडॉक फ़िल्म्स की ये प्रेमकहानी अब सिनेमाघरों में धूम मचा रही है!
विज्ञापन |