Jaunpur News: श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम टुसौरी में स्वर्गीय मनबोध सिंह मास्टर के पैतृक आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में श्रीधाम वृंदावन से पधारे आचार्य देवव्रत शुक्ला ने महापुराण की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत कथा हमें जीव जगत का बोध कराकर दैहिक दैविक भौतिक त्रिताप से मुक्ति का पाथेय प्रशस्त करती हैं। महाभारत का विवेचन करते हुए आपने कहा कि किसी का स्वभाव बदला नहीं जा सकता। उत्तमा के गर्भ की कथा को रेखांकित करते हुए बताया कि अश्वत्थामा कृतज्ञ से कृतघ्न बन गया। व्यास पीठ का तिलकार्चन आरती वंदन उदय प्रताप सिंह पूर्व सचिव विकाश प्राधिकरण ने किया। इस अवसर पर श्रीमती सुमन सिंह, मंजू देवी, प्रियतमा सिंह, सुनीता सिंह, श्रीभूषण मिश्र, गुलाब सिंह, अपरवल सिंह, नरेन्द्र सिंह राजनाथ सिंह, अनिल कुमार भानु सीताराम, राम आसरे विश्वकर्मा, समेत क्षेत्र के श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |