Mumbai News: क्विज़ के रंग हमीद इक़बाल सिद्दीक़ी के संग में शामिल हुए बीएमसी के 200 शिक्षक

Mumbai News: 200 teachers of BMC joined Quiz's color Hameed Iqbal Siddiqui

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुंबई महानगरपालिका  के शिक्षकों के लिए शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम “क्विज़ के रंग हमीद इक़बाल सिद्दीक़ी के संग” के शीर्षक के अंतर्गत 10 सितंबर 2025, बुधवार को पेंग्विन हॉल, रानीबाग, भायखला में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षण अधिकारी सुजाता खरे के मार्गदर्शन में और नगर विभाग के उपशिक्षणाधिकारी निसार खान के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बीएमसी के दो सौ से अधिक शिक्षक शामिल हुए।

प्रसिद्ध क्विज़ मास्टर हमीद इक़बाल सिद्दीक़ी और उनकी टीम खान अख़लाक़ (पूर्व प्राचार्य, आर.सी. महिम डी.एड कॉलेज), जाहिदा हमीद इक़बाल सिद्दीक़ी, शेख नसरीन, क़ाज़ी अब्दुल क़दीर (मदनी हाई स्कूल), फ़राहना शेख, सबा शादाब ने एक सुंदर और ज्ञानवर्धक क्विज़ प्रस्तुत की। 

यह भी पढ़ें | Article: ट्रंप के लाडले का मर्डर क्यों? -दुनियाँ के सामने सबसे बड़ा सवाल ?

इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य और सामान्य ज्ञान पर आधारित 30 प्रश्नों पर 30 पुरस्कार रखे गए थे, और शिक्षकों का उत्साह देखने लायक था। इस कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति के रूप में उपशिक्षणाधिकारी (मध्यवर्ती) कीर्तिवर्धन कीरित कुडवे, उपशिक्षणाधिकारी मुख़्तार शाह, प्रशासनिक अधिकारी चंद्रकांत भंडारे, प्रशासनिक अधिकारी सुजाता पवार, बीट अधिकारी शाह अशफ़ाक़ अहमद उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्याध्यापक और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें