Jaunpur News: सिलेंडर कालाबाजारी में एक गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। थाना महाराजगंज क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी राम मिलन यादव को सिलेंडर कालाबाजारी में गुरुवार को जेल भेज दिया गया। अभियुक्त राम मिलन यादव द्वारा काफी दिनों से सिलेंडर कालाबाजारी करने की सूचना पर पूर्ति निरीक्षक राजकरण सिंह ने छापा मारकर भारी संख्या में सिलेंडर बरामद किया था जो कालाबाजारी के लिए रखा गया था। पूर्ति निरीक्षक ने महराजगंज थाना पर दिनांक 14/12/2007 को मुकदमा अपराध संख्या 503/2007 धारा 3/7 ईसी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम प्रदीप्ति सिंह ने दिनांक 19 फरवरी 21 को अभियुक्त राम मिलन यादव को सिलेंडर कालाबाजारी में धारा 3/7 ईसी एक्ट के दंडनीय अपराध के लिए 1 वर्ष के साधारण कारावास तथा 3 हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया और अर्थदंड न जमा करने पर एक माह के अतिरिक्त सजा सुनाई।
सजा के खिलाफ अभियुक्त राम मिलन यादव ने अपर जिला जज चतुर्थ के यहां अपील दाखिल किया जहां पर सुनवाई के बाद अपर जिला जज चतुर्थ स्पेशल जज ईसी एक्ट मो शरिक सिद्दीकी ने सजा को बहाल रखा। आज अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम मुकीम अहमद ने अभियुक्त राम मिलन यादव को जेल भेज दिया। अभियोजन पक्ष के तरफ से पैरवी विशेष लोक अभियोजक अधिकारी ईसी एक्ट राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट ने किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: केराकत कोतवाल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी