Jaunpur News: केराकत कोतवाल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

अपर सत्र न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट ने जारी किया वारंट

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के सोहनी गांव निवासी वादी छोटेलाल सरोज के प्रार्थना पत्र पर चल रहे मुकदमे में अपर सत्र न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट ने प्रभारी निरीक्षक केराकत त्रिवेणी सिंह की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। कोर्ट में पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल होने के बाद आरोपी त्रिवेणी सिंह को सम्मन और वारंट भेजा गया, लेकिन इसके बावजूद वह अदालत में हाजिर नहीं हुए। इस पर अदालत ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अब गिरफ्तारी वारंट जारी किया है और अगली तारीख 17 अक्टूबर नियत की है।

वादी छोटेलाल सरोज का आरोप है कि 7 अगस्त 2020 की सुबह 11 बजे तत्कालीन चौकी प्रभारी थानागद्दी त्रिवेणी सिंह ने पुलिसकर्मियों को भेजकर उसे चौकी बुलवाया। वहां जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए बेरहमी से पीटा गया। आरोप यह भी है कि चौकी इंचार्ज ने धमकाकर 30 हजार रुपये की वसूली की और यह चेतावनी दी कि यदि घटना की जानकारी कहीं दी तो जान से मार देंगे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मूल्यों की राजनीति में विश्वास करते थे ठा. उमानाथ सिंह

इसके पहले वादी की बहू द्वारा अलग-अलग प्रार्थना पत्रों के जरिए वादी पर गंदी नियत रखने और उसके बेटे-बहू पर दहेज के लिए मोटरसाइकिल मांगने का आरोप लगाया गया था। वादी का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में साजिश के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की और चौकी इंचार्ज ने प्रताड़ित किया। वादी के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट के आदेश से 23 मार्च 2021 को तत्कालीन चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह समेत दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। विवेचना के बाद पुलिस ने त्रिवेणी सिंह के खिलाफ एससीएसटी एक्ट, मारपीट व अन्य धाराओं में चार्जशीट दाखिल की। कोर्ट ने आरोपी को कई बार सम्मन व वारंट भेजा। पेशी नहीं होने पर अब गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad


जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें