Jaunpur News: विकसित भारत 2047 की तैयार हो रही संकल्पना
सेवानिवृत्त आईपीएस ने अधिकारियों से किया संवाद
जन सहभागिता से विजन -2047 का सपना होगा साकार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विकसित भारत -2047 की अवधारणा को साकार करने हेतु जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी सेवानिवृत्त आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मा, सेवानिवृत्त आईपीएस प्रमोद कुमार, सचिव मानवाधिकार आयोग धनलक्ष्मी, सेवानिवृत प्रोफेसर पूर्वांचल विश्वविद्यालय धरनीधर दुबे वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सुरेश कनौजिया द्वारा जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र तथा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ की उपस्थिति में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित सुझाव नोडल अधिकारी के समक्ष रखे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कोर्ट ने तहसीलदार को किया तलब, मांगा स्पष्टीकरण
एलडीएम ने अवगत कराया कि जनपद में युवाओं के पलायन को रोकने के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में 1703 युवाओं को सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत ऋण वितरित किया गया जिसमें से कई महिलाओं को भी योजना का लाभ दिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने जनपद में पीएसी की स्थापना, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर की स्थापना, फायर सेन्टर की स्थापना आदि का सुझाव दिया। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आने वाले 22 वर्षों में भारत की आर्थिक प्रगति तथा उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु जनसहभागिता के माध्यम से फीडबैक प्राप्त करना अत्यंत उपयोगी होगा, जिससे विजन 2047 के सपने को साकार किया जा सके। अधिक से अधिक लोग सुझाव देकर यह साझा करें कि वर्ष 2047 में वे कैसा उत्तर प्रदेश देखना चाहते हैं। इसी आधार पर समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश की अवधारणा को साकार किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी को एक सशक्त, समृद्ध एवं प्रेरणादायी भारत और उत्तर प्रदेश मिले। उन्होंने ने कहा कि 2047 का उत्तर प्रदेश ऐसा होना चाहिए जहां हर युवा को शिक्षा एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध हों। हर गांव और शहर में आधुनिक आधारभूत सुविधाएं हों। महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर हों। किसान समृद्ध हों और प्रदेश कृषि एवं उद्योग दोनों में अग्रणी बने। हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हों। सांस्कृतिक धरोहर और परंपराएं वैश्विक पहचान दिलाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच तथा नोडल अधिकारियों के मार्गदर्शन से निश्चय ही हम इस संकल्प को पूरा कर पाएंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |