Jaunpur News: अब जाकर शिवा गौतम के परिवार के खाते में पहुंची धनराशि
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। गत 25 अगस्त 2025 को सायं हुए अतिवृष्टि के दौरान मछलीशहर पड़ाव में खंभे में विद्युत प्रवाह के कारण कुल्हनामऊ निवासी ई-रिक्शा चालक शिवा गौतम की मृत्यु हो गई थी। घटना के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशीलता बरतते हुए शासन की ओर से स्वीकृत सहायता धनराशि को शिवा गौतम के परिजन के खाते में स्थानांतरित किया गया था, किंतु सहायता धनराशि त्रुटिवश किसी अन्य खाते में अंतरित हो गई। जिलाधिकारी ने प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए खाते में संशोधन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जिसके क्रम में सहायता धनराशि शिवा गौतम के स्वजन के खाते में स्थानांतरित कर दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के मामले बेहद संवेदनशील होते हैं। अतः प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए खाता सही करा दिया गया है तथा शिवा गौतम के स्वजन के खाते में सहायता धनराशि अंतरित कर दी गई है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: लेखपाल ट्रेनिंग की परीक्षा का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
![]() |
विज्ञापन |