Jaunpur News: अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के विरुद्ध नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

Jaunpur News Advocates protested by raising slogans against the Tehsildar

नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। मंगलवार को तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष घनश्याम मिश्र व महामंत्री अशोक यादव के नेतृत्व में तहसीलदार के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर शासकीय और न्यायिक कार्य मनमानी तरीके से करने का आरोप लगाते हुए 2 दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। आरोप है कि तहसील में अधिवक्ता व भाजपा नेता राजेश जायसवाल ने जोगापुर जमालपुर में 42 गुणे 80 का एक प्लॉट की रजिस्ट्री रजनी पत्नी बद्रीनारायण व लक्ष्मी नारायण पुत्र शिव प्रसाद निवासी जमालपुर से कराया था जिसका तहसीलदार न्यायालय में नामांतरण आदेश का बाद चल रहा था जिसे तहसीलदार ने निरस्त कर दिया। अधिवक्ता राजेश जायसवाल ने बताया कि नामांतरण आदेश निरस्त करने का अधिकार तहसीलदार को नहीं है। उन्होंने गलत आदेश पारित किया है। जब इस बात की जानकारी अधिवक्ताओं को हुई तो वह भड़क उठे और तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा दो दिन न्यायिक कार्ड से विरत रहने का निर्णय लिया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार सिंह, राधा कृष्ण शर्मा, देवेंद्र त्रिपाठी, मोहनलाल यादव, गुलाब दुबे सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अब जाकर शिवा गौतम के परिवार के खाते में पहुंची धनराशि

जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें