Jaunpur News: गरीब की मदद को आगे आयी नेकी घर टीम

Jaunpur News: गरीब की मदद को आगे आयी नेकी घर टीम


बिपिन सैनी @ नया सवेरा 

जौनपुर। जनपद के सुइथाकला विकास खण्ड अन्तर्गत लालापुर गांव में इन दिनों हो रही बरसात की वजह से गरीब परिवार का मिट्टी का घर गिर जाने के कारण मवेशी सहित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गये। परिवार की मदद के लिये नेकी घर टीम द्वारा आवश्यक सामग्री सहित आर्थिक मदद पहुंचाया गया। मालूम हो कि उक्त गांव में अयोध्या यादव का मिट्टी का कच्चा मकान था जिसमें 4 मवेशी सहित खुद अयोध्या एवं उनकी बेटी जीवन यापन करते थे। विगत दिनों भारी बरसात के दौरान घर गिर गया जिसमें एक मवेशी की दबकर मौत हो गई। अयोध्या एवं उनकी बेटी किसी तरह बच सके। इस बाबत टीम के माध्यम से जानकारी मिलने पर नेकी घर संस्था द्वारा मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिल आवश्यक सामग्री सहित आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया एवं जरूरतमंद परिवार को शासन द्वारा हर संभव मदद दिलाने को कहा गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विजन विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 की दिशा में अग्रसर: बाबू सिंह कुशवाहा

वहीं नेकी घर टीम के सहयोगी मनजीत गुप्ता एवं उपाध्यक्ष डॉ आरएन प्रजापति ने बताया कि दैवीय आपदा के अंतर्गत क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मौके का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री आवास हेतु रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जल्द ही पीड़ित परिवार को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिव/प्रधान से बात किया गया है। जल्द ही जरूरी कागजात उपलब्ध कराकर बुजुर्ग अयोध्या का पेंशन जारी कराया जाएगा। मौके पर उपस्थित प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि दैवीय आपदा से पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जा रही है। पीड़ित ने बताया कि अब तक किसी भी उच्च जनप्रतिनिधि द्वारा संवेदना व्यक्त नहीं की गई जबकि चुनाव के दौरान हर कोई बार-बार घर के चक्कर काटते रहते हैं। नेकी घर टीम में डॉ सर्वेश कुमार, धीरज कुमार, अजय कुमार, शिवपूजन, ग्राम पंचायत सचिव मो शाहिद, आशू प्रजापति, मुन्ना प्रधान, जितेंद्र शर्मा आदि लोगों ने सहयोग प्रदान किया।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें