Jaunpur News: सड़क से सदन तक बनूंगा शिक्षकों की आवाज: पकंज पटेल

Jaunpur News सड़क से सदन तक बनूंगा शिक्षकों की आवाज पकंज पटेल

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला मुख्यालय पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारियों ने 2011 से पूर्व नियुक्त बेसिक शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने ज्ञापन सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, विधायक मछलीशहर डॉ. रागिनी सोनकर तथा मुंगराबादशाहपुर विधायक पंकज पटेल को शिक्षकों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। डाक बंगले पर ज्ञापन के दौरान विधायक पंकज पटेल ने कहा कि शिक्षकों के हक की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक आवाज बनूंगा। विधायक ने यह भी कहा कि शिक्षकों के साथ यह अन्याय हो रहा है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गरीब की मदद को आगे आयी नेकी घर टीम

ज्ञापन सौंपने के दौरान अटेवा पेंशन बताओ मंच के जिला पदाधिकारी, समस्त ब्लॉक पदाधिकारी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। अटेवा ने कहा कि 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता थोपना न केवल अनुचित है, बल्कि शिक्षकों के भविष्य और मान-सम्मान से भी जुड़ा हुआ है।संगठन ने मांग किया कि इस सम्बन्ध में राज्य एवं केन्द्र सरकार शीघ्र सकारात्मक कदम उठाये।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, इन्दु प्रकाश यादव, नन्द लाल पुष्पक, राजेश उपाध्याय, आशीष लोहिया, अशोक यादव, दीपक मौर्या, प्रदीप उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें