Mumbai News: बहुप्रतीक्षित पुस्तक मोदी: द मास्टर प्रॉब्लम सॉल्वर का विमोचन

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। बहुप्रतीक्षित पुस्तक मोदी: द मास्टर प्रॉब्लम सॉल्वर का विमोचन कल प्रतिष्ठित किताब खाना, फोर्ट, मुंबई में हुआ। इस अवसर पर पाठकों, राजनीतिक चिंतकों और पुस्तक-प्रेमियों की विशिष्ट उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक एवं मुंबई भाजपा अध्यक्ष एडवोकेट अमित साटम उपस्थित रहे, जिन्होंने लेखक ग्रीनस्टोन लोबो और डॉ. सतीश मोढ ने लोकप्रिय आरजे सलील आचार्य के साथ एक विचारोत्तेजक संवाद में भाग लिया, जिसमें पुस्तक के मुख्य विषयों और भारत की नेतृत्व यात्रा को समझने के उनके अनोखे दृष्टिकोण पर चर्चा हुई।“मोदी: द मास्टर प्रॉब्लम सॉल्वर” एक प्रश्न प्रस्तुत करती है: क्या होगा भारत का भविष्य ? यह पुस्तक बताती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सबसे कठिन चुनौतियों का सामना केवल अपनी राजनीतिक सूझबूझ और दृढ़ इच्छाशक्ति से ही नहीं किया, बल्कि उस दुर्लभ ज्योतिष  संयोग के सहारे भी किया जिसने उनके नेतृत्व पथ को आकार दिया।

यह पुस्तक वैज्ञानिक ज्योतिष, नेतृत्व सिद्धांत, जीवनी और वित्तीय दृष्टिकोण का अनूठा मिश्रण है, जो पाठकों को 2025 से 2030 के बीच होने वाले व्यापक परिवर्तनों को समझने का मार्गदर्शन देती है। इसमें मोदी के पिछले निर्णयों के पीछे छिपी शक्तियों, आगे आने वाली चुनौतियों और उन ज्योतिष संकेतों को उजागर किया गया है जो भारत की वैश्विक मंच पर निरंतर उन्नति की ओर इशारा करते हैं।

यह भी पढ़ें | Thane News: वरिष्ठ कवि विनय शर्मा दीप ने किया आदित्य अभिषेक शिवशरण का सम्मान 

लेखकों ने जोर देकर कहा कि यह पुस्तक महज़ राजनीतिक या ज्योतिषीय विमर्श नहीं है, बल्कि उन सभी के लिए उपयोगी मार्गदर्शक है जो अस्थिर हालात में स्पष्टता, चुनौतियों में अवसर और भ्रमित समय में मार्गदर्शन चाहते हैं।

सह-लेखक ग्रीनस्टोन लोबो ने कहा, “यह पुस्तक केवल मोदी के बारे में नहीं है, बल्कि इस बारे में है कि हम सब भारत के भविष्य को गढ़ने वाली शक्तियों के साथ किस प्रकार तालमेल बिठा सकते हैं।”

सह-लेखक डॉ. सतीश मोढ ने जोड़ा, “इस पुस्तक में ज्योतिष और नेतृत्व शिक्षाओं का समन्वय कर पाठकों को एक ठोस मार्गदर्शन दिया गया है, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों का आत्मविश्वास के साथ सामना कर सकें।” अपनी ज्योतिष अंतर्दृष्टि और ठोस विश्लेषण के अद्वितीय संगम के साथ, “मोदी: द मास्टर प्रॉब्लम सॉल्वर” पाठकों की समय, नेतृत्व और नियति को देखने की दृष्टि बदलने का वादा करती है। यह पुस्तक अब प्रमुख पुस्तकालयों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें