Jaunpur News: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोसाईपुर नहर पुलिया के पास बुधवार की रात ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय ने गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे बताया कि घायल युवक को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देखते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि सेठुआपारा गांव निवासी 28 वर्षीय धर्मेन्द्र यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शाम को किसी काम से खुटहन बाजार आया था। जहां से वह रात लगभग साढ़े 9 बजे वापस घर लौट रहा था। नहर पुलिया के पास सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया। उसके सिर में गंभीर चोटें आने से खून निकलने लगा। अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस दुर्घटना करने वाली ट्रक की तलाश कर रही है।