Ghaziabad News: अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में यूपी STF का बड़ा एक्शन, एनकाउंटर में दोनों हमलावर हुए ढेर

Ghaziabad News Actress Disha Patni's home in firing case of UP STF, both attackers in encounter

नया सवेरा नेटवर्क

गाजियाबाद। एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग करने वाले दो शूटरों को पुलिस को एनकाउंटर में मार गिराया है। STF के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इनका एनकाउंटर गाजियाबाद में हुआ है। दोनों बदमाश रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के सक्रिय सदस्य थे और रविन्द्र कई घटनाओं में शामिल रहा है। मौके से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल और काफी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

क्या है पूरा मामला?

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर बदमाशों ने फायरिंग की थी। इस घटना को सुबह के 3.30 बजे के करीब अंजाम दिया गया था। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। इस घटना के सामने आने के बाद दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में बरेली के सीनियर एसपी अनुराग आर्य ने बताया था, "थाना कोतवाली, बरेली क्षेत्रांतर्गत रिटायर्ड सीओ  जगदीश पाटनी के घर पर हुई फायरिंग को लेकर पुलिस जरूरी कार्रवाई कर रही है। परिवार की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी शामिल होंगे उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।"

गौरतलब है कि दिशा पाटनी बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। इस समय वह न्यूयॉर्क में हैं। न्यूयॉर्क फैशन वीक में उन्होंने अपनी ड्रेस से सभी का ध्यान भी खींचा।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur विज्ञापन
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें