Lucknow News: 10 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 16 आईपीएस का ट्रांसफर

Lucknow News transfer of 16 IPS including police captain of 10 districts

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार आईपीएस और पीपीएस अफसरों को तबादले किए जा रहे हैं। इसी क्रम 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला गुरुवार को शासन ने किया है। इसमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। तबादलों की क्रम में आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। 

जयप्रकाश सिंह को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा लखनऊ से पुलिस अधीक्षक उन्नाव, संजीव सुमन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ से पुलिस अधीक्षक देवरिया, नीरज कुमार जादौन को पुलिस अधीक्षक हरदोई से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ में नवीन तैनाती मिली है। अशोक कुमार मीना को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से पुलिस अधीक्षक हरदोई, अभिषेक वर्मा को पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा से पुलिस अधीक्षक सोनभद्र बनाया गया है।

यह भी पढ़ें | Ghaziabad News: अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में यूपी STF का बड़ा एक्शन, एनकाउंटर में दोनों हमलावर हुए ढेर

इनके अलावा दीपक भूकर को पुलिस अधीक्षक उन्नाव से पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, डॉक्टर अनिल कुमार द्वितीय को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, केशव कुमार को पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर से पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, अभिजीत आर शंकर को पुलिस अधीक्षक औरैया से पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर, अभिषेक भारती को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज से पुलिस अधीक्षक औरैया, मनीष कुमार शांडिल्य को सेना नायक 4वीं वाहिनी पीसी प्रयागराज से पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज भेजा है। इसी तरह अनिल कुमार झा को पुलिस अधीक्षक बलिया से पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा और सर्वेश कुमार मिश्रा को सेना नायक 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर से सेना नायक 4 वाहिनी पीएसी प्रयागराज बनाया गया है।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur विज्ञापन
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें