Jaunpur News: ट्रक से कुचल कर दो सगे भाइयों की मौत
पढ़ाई कर रही बहन को सामान पहुंचाने आ रहे थे दोनों भाई
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। धमौर नसीबसराय बाजार में गुरुवार की शाम ट्रक से कुचल कर बाइक सवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया।
यह भी पढ़ें | Lucknow News: 10 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 16 आईपीएस का ट्रांसफर
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के जीवली गांव निवासी कुमारी श्रेयांसि इमामपुर बाजार में किराए के कमरे में रहकर यहां एक इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करती है। शाम लगभग साढ़े सात बजे उसके सगे भाई 19 वर्षीय प्रियांशू और 11 वर्षीय आयुष यादव पुत्र गण रंजीत यादव घर से खाद्यान्न व अन्य सामान लेकर बाइक से पहुंचाने आ रहे थे। उक्त बाजार में सामने से तेज गति से आ रहा ट्रक उन्हें रौंदते हुए निकल गया। घटनास्थल पर ही दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना कि तहरीर श्रेयांसि ने थाने में दिया है। जिसमें उसने ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया है। जिसके आधार पर पुलिस ट्रक की तलाश कर रही है।