नया सवेरा नेटवर्कजौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मतदाता सूची की मैपिंग, जनपद में विधानसभा वार मतदान स्थल/मतदेय स्थल के विवरण, विधानसभा में लगाए गए कुल बीएलओ और सुपरवाइजर , समस्त विधानसभाओं में पुरुष महिला एवं तृतीय लिंग मतदाताओं की कुल संख्या और 100 प्लस मतदाताओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई और विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी मछलीशहर सौरभ कुमार, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, समस्त उपजिलाधिकारीगण सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सड़क के दोनों तरफ लटक रहीं झाड़ियां दुर्घटना को दे रहीं दावत
 |
Ad |