Jaunpur News : जानिए छात्रवृत्ति के लिए कब-कब क्या-क्या होगा?

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संशोधित समय सारिणी 07 सितम्बर 2025 के अनुसार प्रथम चरण हेतु निर्धारित छात्रवृत्ति वितरण सम्पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति कक्षा 9-10 तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 में अध्यनरत् अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं द्वारा अधिक संख्या में आवेदन पूर्ण कराने एवं समस्त पात्र आवेदनों को शिक्षण संस्थान के स्तर से अग्रसारित किया जाना है, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप संशोधित समय सारिणी के अनुसार जिसका विवरण निम्नानुसार है प्रथम चरण हेतु निर्धारित छात्रृवत्ति वितरण की कार्यवाही पूर्ण करायी जा सकें।
उन्होंने अवगत कराया है कि 7 सितम्बर, 2025 तक विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना, 8 सितम्बर, 2025 से 14 सितम्बर, 2025 तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन करना, सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक कक्षा 9 से 12 हेतु द्वारा वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणितकता को आनलाइन सत्यापित करना है। 8 सितम्बर, 2025 से 14 सितम्बर, 2025 तक एन0आई0सी0 द्वारा स्क्रुटनी पी0एफ0एम0एस0 साफ्टेवयर से सत्यापनोरान्त डाटा वापस प्राप्त परीक्षण करके शुद्ध डाटा जनपदीय लाॅगिन पर प्रेषित करना, 15 सितम्बर, 2025 से 20 सितम्बर, 2025 तक जनपदीय समिति द्वारा शुद्ध डाटा लाॅक करना जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा शुद्ध डाटा के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाना एवं पात्र छात्रों की छात्रवृत्ति स्वीकृत करना तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लाॅक किया जाना।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें