Jaunpur News: ड्रोन की दहशत : रात में आसमान पर मंडराती रहस्यमयी रोशनी, हकीकत या अफवाह!

बरसठी से लेकर पूरे जिले तक सहमे ग्रामीण, पुलिस बता रही अफवाह

चेतन सिंह @ नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। इन दिनों एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसने बरसठी क्षेत्र सहित पूरे जिले के कई गांवों में दहशत फैला दी है। रात के अंधेरे में आसमान पर रहस्यमयी रोशनी और ड्रोन जैसी उड़ानों ने सनसनी फैला रखी है। रात होते ही कई गांवों में लोग आसमान की ओर नजरें गड़ाए रखे हैं और मामूली सी हलचल डर और आशंका का कारण बन जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि देर रात आसमान में चमकती टिमटिमाती लाइट और उड़ते यंत्र दिखाई दे रहे हैं, जिससे चोरी और जासूसी की आशंका गहरा रही है और लोग घरों से निकलकर पहरा देने को मजबूर हो गए हैं। 

सीसीटीवी में कैद हुई थी तेलंगाना की कार

बीते दिनों बरसठी क्षेत्र के दताव और महुवारी गांव से मिले वीडियो और फोटो में आसमान पर रहस्यमयी रोशनी देखी जा सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बाहर तेलंगाना नंबर की एक कार देखी गई थी जिस पर कैमरे लगे थे, यह कार गांव के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और उसी रात आसमान पर चमकती रहस्यमयी रोशनी दिखने का दावा किया गया। इसके बाद मामला तेजी से चर्चा में आ गया, अखबारों में खबरें भी छपी और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

‘जागते रहो ड्रोन चोर आ जाएगा’ का शोर...

वहीं दूसरी ओर कटवार गांव में ग्रामीणों ने रातभर रतजगा किया लोग टॉर्च लेकर गांव में घूमते रहे माइक पर ‘जागते रहो ड्रोन चोर आ जाएगा’ का शोर मचाते रहे। शुक्रवार की देर रात बघनरी गांव में 2 से 3 ड्रोन उड़ते देखे जाने का दावा ग्रामीणों ने किया है। गांव में अचानक शोर मचने पर दर्जनों ग्रामीण उसका पीछा करने भी निकले लेकिन कुछ ही देर में वे सभी गायब हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी, लेकिन करीब घंटे भर बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची जिससे लोगों की चिंता और ज्यादा बढ़ गई। 

जांच में किसी संदिग्ध गतिविधि की पुष्टि नहीं

वहीं पूरे मामले में पुलिस विभाग इन घटनाओं को लगातार अफवाह करार दे रहा है। पुलिस का कहना है कि अब तक जांच में किसी संदिग्ध गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है। एहतियात के तौर पर सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि शादी-विवाह या किसी भी कार्यक्रम में ड्रोन के इस्तेमाल की अनुमति और पहचान अनिवार्य की गई है। साथ ही बैठकों के जरिए लोगों को समझाया भी जा रहा है कि डरने की कोई जरूरत नहीं है। मालूम हो कि यह मामला बरसठी तक सीमित न रहकर अब जिले के अन्य हिस्सों तक भी पहुंच चुका है।

तस्वीरें, वीडियो क्यों और कहा से सामने आ रहे? 

मड़ियाहूं क्षेत्र में भी बीते सप्ताह ग्रामीणों ने आसमान पर चमकती रहस्यमयी रोशनी देखे जाने की शिकायत की थी। उधर खुटहन इलाके से भी ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था। वहीं जौनपुर शहर के बाहरी इलाकों करंजाकला और सरायख्वाजा में भी लोगों ने ऐसी ही हलचल की जानकारी दी है। अब ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि अगर यह केवल अफवाह है तो हर रोज अलग-अलग गांवों से ऐसी तस्वीरें, वीडियो क्यों और कहा से सामने आ रहे हैं अगर यह किसी सरकारी या निजी एजेंसी का कार्य है तो रात में ऐसे ड्रोन उड़ाने की मजबूरी क्या है और यदि कोई शरारती तत्व ग्रामीणों को डराने की कोशिश कर रहा है तो वह अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर क्यों है?

ठोस जांच कर सच्चाई सामने रखे प्रशासन

फ़िलहाल सच्चाई कुछ भी हो लेकिन इन घटनाओं ने गांवों में भय का माहौल खड़ा कर दिया है कई जगह लोग नींद छोड़कर चौकसी कर रहे हैं। महिलाएं और बच्चे भी दहशत में हैं। प्रशासन अफवाह बताकर ग्रामीणों को समझा रहा है, लेकिन लोगों के मन का डर जस का तस है। रहस्य और भय के इस साये को दूर करने के लिए जरूरी है कि प्रशासन न सिर्फ स्पष्टता लाए बल्कि ठोस जांच कर सच्चाई सामने रखे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन के संबंध में बैठक संपन्न

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur विज्ञापन
Ad

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें