Mumbai News: आध्यात्मिक संतो और फिल्मी सितारों की उपस्थिति में सजी JIWO बाजार प्रदर्शनी

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई।  जैन इंटरनेशनल वूमेन ऑर्गनाइजेशन (JIWO) द्वारा आयोजित “JIWO बाजार” प्रदर्शनी का आयोजन 11 सितंबर 2025 को ग्रांट रोड स्थित अवसर बैंक्वेट हॉल में भव्य रूप से संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक चले इस आयोजन में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विविध उत्पाद और हस्तशिल्प का आकर्षक प्रदर्शन किया गया।आयोजन के Pillar of the Project महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा रहे, जबकि कार्यक्रम का संचालन संगठन की प्रेसिडेंट डॉ. मंजू लोढ़ा, सचिव इंद्रा खीमेसरा और कोषाध्यक्ष उषा मुनोत ने किया। इस अवसर पर आध्यात्मिक आशीर्वाद देने के लिए आचार्य नयपद्म सागर महाराज साहेब और विदूषी आर्या मयना श्रीजी महाराज का विशेष सान्निध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ उपस्थित रहे, जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में स्मिता जयकर, नील नितिन मुकेश, गौरव प्रतीक और श्रिमा राय ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित किया।

मुख्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। जैकी श्रॉफ ने कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर होने की दिशा में यह प्रयास प्रेरणादायी है, वहीं स्मिता जयकर ने कहा कि JIWO जैसी संस्थाएँ महिलाओं की क्षमता को मंच प्रदान कर रही हैं। नील नितिन मुकेश ने इसे महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन और समाज में सकारात्मक संदेश देने वाला आयोजन बताया, जबकि गौरव प्रतीक ने युवाओं से इस सशक्तिकरण आंदोलन से जुड़ने की अपील की। श्रिमा राय ने कहा कि यह प्रदर्शनी महिला शक्ति और सृजनशीलता की मिसाल है। आयोजन में भारी संख्या में आगंतुकों ने शिरकत कर महिला उद्यमियों का उत्साह बढ़ाया।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें