Jaunpur News: सवारियों को लेकर दो रोडवेज बस चालकों में हाथापाई की नौबत

  • रोडवेज बस चालकों ने लगाई रेस, एक बस में दूसरे ने मारा साइड
  • एआरएम के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला

jaunpur-news-two-roadways-bus-drivers-got-scuffle-passengers

अवनीश पाण्डेय

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अन्तर्गत सरायमोहिउद्दीनपुर चौराहे पर गुरुवार को उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब दो रोडवेज बसों में सवारियों को लेकर ओवरटेक करने की होड़ के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई। बाद में पुलिस व एआरएम (सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक) के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। बताते हैं कि शाहगंज बस स्टॉप पर लखनऊ जाने के लिये शाहगंज व सुल्तानपुर डिपो की बसें तैयार खड़ी थीं। बस स्टॉप पर मौजूद सहायक यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बस चालकों को निर्देश दिया कि 15 सवारी से कम लेकर कोई बस नहीं जाएगी। उस समय सुल्तानपुर डिपो की बस में लगभग 10 सवारियां मौजूद थीं जब कि शाहगंज डिपो की बस में दो चार सवारियां ही थीं। 

शहर से बाहर निकलते ही दोनों बसों में शुरू हो गई रेस

आरोप है कि यातायात निरीक्षक द्वारा सुल्तानपुर डिपो की कुछ सवारियों को शाहगंज डिपो में बैठाकर बस को रवाना कर दिया गया, जिसके बाद सुल्तानपुर डिपो के चालक व परिचालक नाराज होकर अपनी बस शाहगंज डिपो के आगे लेकर चल दिए और शहर से बाहर निकलते ही दोनों बसों में रेस शुरू हो गई। आरोप है कि 8 किमी आगे सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में शाहगंज डिपो की बस ने सुल्तानपुर डिपो की बस को साइड मारी, जिससे उसका शीशा टूट गया। इसके बाद दोनों चालकों में मारपीट होने लगी और चौराहे पर जाम लग गया लेकिन इसी बीच बगल स्थित पुलिस चौकी से पुलिस को आता देख शाहगंज डिपो का चालक अपनी बस लेकर निकल गया। 

दोनों के बीच सुलह-समझौता

वहीं इस संबंध में शाहगंज डिपो के एआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि दोनों बसों के बीच सवारियों को लेकर खींचतान मची थी जिससे वे एक-दूसरे को ओवरटेक करना चाह रहे थे। बहरहाल दोनों के बीच सुलह-समझौता करा दिया गया है।

रेस लगते ही आफत में आ गई थी यात्रियों की जान

जब शहर से बाहर निकलते ही दोनों बस चालकों ने रेस लगाना शुरू किया तो बसों में बैठे यात्रियों की जान आफत में आ गई थी। अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता? आखिर रेस के चक्कर में एक बस ने दूसरे को टक्कर मार ही दी थी, जिससे एक बस का शीशा टूट गया। वहीं अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता?

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कुछ ही समय में जमा कर लिए थे 10 लाख, अब जेल में होगी खातिरदारी, साइबर थाना जौनपुर को मिली बड़ी सफलता 

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें