Jaunpur News: तालाब में डूबने से मासूम की मौत, गांव में पसरा मातम

भैंस चराने निकला था 11 वर्षीय सिंघम, परिजन रो-रोकर बेहाल

jaunpur-news-innocent-child-dies-drowning-pond-mourning-spreads-village

चेतन सिंह

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भदराव गांव में बुधवार की शाम उस समय मातम पसर गया जब 11 वर्षीय मासूम सिंघम सिंह पुत्र अनिल सिंह की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजनों के मुताबिक सिंघम रोज की तरह बुधवार को भी भैंस चराने गांव के ही प्राइमरी स्कूल और मंदिर के पास निकला था और वहीं अन्य बच्चों के साथ खेलकूद भी करता था। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों की बेचैनी बढ़ी और आस-पड़ोस में उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान बच्चे की गुमशुदगी की सूचना सोशल मीडिया पर भी फोटो व पते के साथ वायरल कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई और परिजनों संग भदोही स्थित बच्चे के ननिहाल तक तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच परिजनों सहित ग्रामीणों को आधी रात आशंका हुई कि बच्चे के खेलने की जगह बने तालाब में ही वह डूब गया होगा। जब देर रात तलाश करने ग्रामीण तालाब में उतरे तो भोर में मासूम सिंघम पानी में डूबा मिला। आनन-फानन उसे पास के ही निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नवागत थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि तालाब में डूबने से बालक की मौत हुई है। पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सवारियों को लेकर दो रोडवेज बस चालकों में हाथापाई की नौबत 

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें