Jaunpur News: तालाब में डूबने से मासूम की मौत, गांव में पसरा मातम
भैंस चराने निकला था 11 वर्षीय सिंघम, परिजन रो-रोकर बेहाल
चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भदराव गांव में बुधवार की शाम उस समय मातम पसर गया जब 11 वर्षीय मासूम सिंघम सिंह पुत्र अनिल सिंह की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों के मुताबिक सिंघम रोज की तरह बुधवार को भी भैंस चराने गांव के ही प्राइमरी स्कूल और मंदिर के पास निकला था और वहीं अन्य बच्चों के साथ खेलकूद भी करता था। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों की बेचैनी बढ़ी और आस-पड़ोस में उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान बच्चे की गुमशुदगी की सूचना सोशल मीडिया पर भी फोटो व पते के साथ वायरल कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई और परिजनों संग भदोही स्थित बच्चे के ननिहाल तक तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच परिजनों सहित ग्रामीणों को आधी रात आशंका हुई कि बच्चे के खेलने की जगह बने तालाब में ही वह डूब गया होगा। जब देर रात तलाश करने ग्रामीण तालाब में उतरे तो भोर में मासूम सिंघम पानी में डूबा मिला। आनन-फानन उसे पास के ही निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नवागत थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि तालाब में डूबने से बालक की मौत हुई है। पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सवारियों को लेकर दो रोडवेज बस चालकों में हाथापाई की नौबत