Jaunpur News: नीम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

अफ्फान हाशमी

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बुजुर्गा गांव में गुरुवार को सुबह घर से 100 मीटर दूर नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के परिजनों ने बगल के गांव के कुछ लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

jaunpur-news-dead-body-youth-found-hanging-neem-tree

बुजुर्गा गांव में गुरुवार की सुबह बस्ती से 100 मीटर दूर स्थित नीम के पेड़ पर नायलॉन की रस्सी के सहारे लटकता शव देखा गया। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंच गए। मृतक की पहचान 44 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र विश्वनाथ निवासी बुजुर्गा के रूप में हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करते थे। मृतक को दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। मृतक के भाई संजय कुमार ने तहरीर देकर बगल गांव के कुछ लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस मामला दर्ज कर सभी बिंदुओं की जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: तालाब में डूबने से मासूम की मौत, गांव में पसरा मातम 

जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें