Jaunpur News: गुड़बड़ी उपकेंद्र से जुड़े गांव अंधेरे में रहने को मजबूर
18 घंटे आपूर्ति का दावा भी फेल
अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। भीषण गर्मी में गुड़बड़ी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े कोपा और अरसिया फीडर पर बिजली आपूर्ति पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति देने का दावा हकीकत में खोखला साबित हो रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक 24 घंटे में मुश्किल से 2 से 4 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। दिनभर रोस्टिंग और रात में ओवरलोडिंग के नाम पर कटौती से ग्रामीण बेहाल हैं। 2 मिनट के लिये बिजली आती है फिर गायब हो जाती है। बीते सप्ताह से बिजली का यही हाल है। लगातार लाइट न रहने के कारण लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि जब बिजली न आने का कारण जानने के लिये फोन करते हैं तो जेई और लाइनमैन फोन तक नहीं उठाते। विभागीय लापरवाही और कर्मचारियों की मनमानी से आपूर्ति दिन-प्रतिदिन और बिगड़ती जा रही है। नाराज उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
![]() |
Ad |
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news