Jaunpur News: स्लो मोटरसाइकिल रेस के विजेता बने मोहम्मद इश्तियाक
लगातार चौथी बार अपने नाम किया खिताब
पूर्व में मोहम्मद अली गुड्डू रहे थे विजेता
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जेसीआई द्वारा नगर पालिका में आयोजित स्लो मोटरसाइकिल रेस में नगर के रिजवी खां मोहल्ला निवासी मोहम्मद इश्तियाक अली ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बार पुनः अपने जिले का नाम रोशन किया। विगत 2 दशकों से ज़िले में जेसीआई द्वारा स्लो मोटरसाइकिल रेस का आयोजन कराया जाता रहा है, इसके पूर्व इश्तियाक अहमद के बड़े भाई मोहम्मद अली गुड्डू लगातार 10 वर्षों तक स्लो मोटरसाइकिल के विजेता बनते रहे हैं और आज उन्हीं के नक्शे कदम पर बढ़ते हुए उनके छोटे भाई मोहम्मद इश्तियाक अली ने खिताब जीतकर अपने परिवार के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्या ने विजेता को ट्रॉफी प्रदान की साथ ही में प्रोत्साहन राशि भी भेंट किया। उन्होंने बताया कि जिस तरह से यह परिवार समाज की सेवा करने में जुटा रहता है वो काबिले तारीफ है। इसे मौके पर केके जायसवाल सहित अन्य लोग ने भी मोहम्मद अली गुड्डू को स्मृति चिन्ह व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें | यीशु की सीख भारत के दया और करुणा के मूल्यों से मेल खाती है- गिडियन फिर्ल, इंडिया प्रीमियर पर बोले

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)