यीशु की सीख भारत के दया और करुणा के मूल्यों से मेल खाती है- गिडियन फिर्ल, इंडिया प्रीमियर पर बोले
नया सवेरा नेटवर्क
माइटीराइट मीडिया ने बड़े धूमधाम से मनाया इंडिया प्रीमियर ऑफ “जीजस” — एक ऐसी फिल्म जो पूरी तरह से अमेरिकन साइन लैंग्वेज में बनी है, और अब इंडियन साइन लैंग्वेज व हिन्दी में डब होकर अंग्रेज़ी सबटाइटल्स के साथ पेश की गई है। यह अनोखी फिल्म, जो डेफ प्रोफेशनल्स द्वारा डेफ कम्युनिटी के लिए बनाई गई है, पहले ही इंटरनेशनल लेवल पर वाहवाही लूट चुकी है।
इंडिया प्रीमियर में फिल्म की शानदार स्क्रीनिंग के बाद हुआ एक दिलचस्प Q&A सेशन, जिसमें शामिल रहे अमेरिकन एक्टर गिडियन फिर्ल (फिल्म में यीशु का रोल निभाते हुए) और सुमित मलिक (इंडियन ओरिजिन अमेरिकन), जो डेफ इंडियन कम्युनिटी के लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं। इस मौके पर मौजूद थे नामी हस्तियां – म्यूज़िक कंपोज़र और गूंगुनालो के को-फाउंडर मनन शाह, माइटीराइट मीडिया की फाउंडर वर्षा ए जैन और एक्टर-प्रोड्यूसर इन्नामुल हक़।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में घायल की उपचार के दौरान मौत
गिडियन फिर्ल ने कहा – “यीशु की शिक्षाएं भारतीय मूल्यों से गहराई से जुड़ी हैं। करुणा, संवेदना और समावेश का मैसेज भारत की सांस्कृतिक धरोहर से पूरी तरह मेल खाता है। भारतीय दर्शकों के साथ यह कहानी साझा करना मेरे लिए गर्व की बात है।”
यह प्रीमियर सिर्फ एक फिल्म का जश्न नहीं था, बल्कि इन्क्लूसिव सिनेमा की दिशा में ऐतिहासिक कदम था। “जीजस” ने अमेरिकन साइन लैंग्वेज, इंडियन साइन लैंग्वेज, हिन्दी और अंग्रेज़ी के मेल से भाषा और संस्कृतियों की दूरी मिटाकर, सभी दर्शकों तक प्यार और स्वीकार्यता का यूनिवर्सल मैसेज पहुँचाया।
![]() |
| विज्ञापन |


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)