Jaunpur News: गड्ढों की वजह से पचहटिया में पलटा ऑक्सीजन सिलेंडर लदा ई-रिक्शा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया में एक बार फिर गड्ढों की वजह से मंगलवार की सायं करीब 3 बजे ऑक्सीजन सिलेंडर से लदा एक ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। संयोग अच्छा था कि ऑक्सीजन सिलेंडर खाली थे अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
ई-रिक्शा पलटते ही मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचकर ई-रिक्शा को उठाकर सीधा करते हैं और एक-एक कर सारे सिलेंडर को वापस से ई-रिक्शा में रखवा देते हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर गड्ढों की वजह से अभी और कितने हादसों को देखना होगा? जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश दिया है तो जौनपुर में अभी तक सड़कें गड्ढामुक्त क्यों नहीं हो पाई?
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हृदय में बसे पाच दिवसीय गणपति की नम आँखों से हुई विदाई
![]() |
| विज्ञापन |
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news
.jpg)
.jpg)

